माही की गूंज, खवासा
आज कन्या हायर सेकंडरी स्कूल खवासा में भृत्य पद पर कार्यरत श्रीमती चंद्रकांता बाई परमार का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के प्राचार्य पीपी डामर ने शाल, श्रीफल ओर अभिनंदन पत्र दे कर तथा माध्यमिक शाला की प्रधानाध्यापक मीरा कटारा ने पुष्प माला ओर साड़ी भेटकर श्रीमती परमार का सम्मान किया। जिसमे स्टाफ के सभी साथियों में श्रीमती परमार के कार्यो की सराहना करते हुए पुष्प माला से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार वर्मा ने किया।