Contact Info
जोरदार हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिले
माही की गूंज, मेघनगर
आज दोपहर बाद आसमान में छाए घने बादल जमकर बरसे, मेघनगर क्षेत्र में जोरदार बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले उठे है। किसानों ने बोवनी की तैयारी पूरी तरह से कर ली थी लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से क्षेत्र के किसान असमंजस में थे। जिन्होंने बारिश के बाद खाद-बीज आदि खरीदारी प्रारंभ कर दी, वही कई किसानों ने खेतों में बोवनी भी शुरू कर दी। बाजार में पिछले वर्षों से इस वर्ष खाद-बीज में महंगाई दिखी, उसके बावजूद भी बाजार में खाद-बीज खरीदी के लिए की भीड़ जुट रही है।