Contact Info
रैली के साथ टीकाकरण महाअभियान हुआ शुरू
माही की गूंज, मेघनगर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आव्हान व अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर आकाश सिंह के निर्देश पर आज गवर्नमेंट गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल मेघनगर से टीकाकरण महा अभियान हेतु रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल से बस स्टैंड व आजाद चौक, भंडारी चौराहा, झाबुआ चौराहा होते हुए समापन गर्ल्स स्कूल मेघनगर में किया गया। जिसमें कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए लोगो से अपील की और नारे भी लगाएं। एसडीएम आकाश सिंह व लिंक अधिकारी लक्ष्मी नारायण गर्ग द्वारा रास्ते में बगेर मास्क के जा रहे लोगों को मास्क वितरण कर उन्हें मास्क लगाने एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया। गर्ल्स स्कूल मेघनगर में टीकाकरण के लिए भव्यरूप से वैक्सीनेशन सेंटर को सजाया गया।
उक्त अवसर पर गर्ल्स स्कुल प्रागंण में सेल्फी पाइंट पर लोगो द्वारा सेल्फी ली गई, टीकाकरण के बाद लोगो को पुष्पमाला से सम्मानित कर नगर परिषद की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया। रैली मै तहसीलदार हर्षल बहरानी, नायब तहसीलदार अजय चौहान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डावर, जनपद सीईओ रावत, बीएमओ सेलेक्सी वर्मा, एसडीएम सहायक राजा टांक के साथ मेडिकल स्टाफ, स्कूल स्टाफ, महिला बाल विकास स्टाफ, राजस्व स्टाफ, नगर परिषद स्टाफ, पुलिस स्टाफ उपस्थित था।