Contact Info
नाली की नही हुई सफाई, रोड़ पर आया गन्दा पानी
माही की गूंज, मेघनगर
नगर के वार्ड क्रमांक 9 के भोई मोहल्ले में नाली ढकने से बारिश का पानी नाली के पानी के साथ मिलकर रोड पर आया। जिससे मोहल्ले के रहवासियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, घर से बाहर निकलते ही रोड़ पर गन्दा पानी फेला हुआ है, जिसमे रहवासी अपने निजी कार्य के लिए आने-जाने को मजबूर है। उक्त बंद नाली ढकी होने से नाली की सफाई भी नहीं हो पाती है जिससे कूड़ा-कचरा और गंदगी अंदर ही रहती है, इससे रहवासियों को आए दिन बदबू, मच्छर, गन्दे पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है।