Contact Info
रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने लोगो की कोरोना की जांच की
माही की गूंज, मेघनगर
स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर रैपिड रिस्पांस टीम ने यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया एंव यात्रियों की स्किनिंग की गई। इस दौरान 58 लोगो का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। रैपिड रिस्पॉन्स टीम रोज गावों मे जाकर लोगो की जांच कर रही है। रैपिड रिस्पॉस टीम के सदस्य एनएमए डॉ. सोनवानी, बिईई बसन्त मोरी, एमआई पासवा सोंलकी ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा लोगो का कोरोना टेस्ट कर रहे है। सक्रमण की दर बहुत कम हो गई है। लोगो को समझा रहे है कि सर्दी, खासी, बुखार आने पर तुरन्त अस्पताल जाए।