Contact Info
पौधा लगाएं और फोटो अपलोड करें, मिलेगा मुख्यमंत्री से अवार्ड
उपस्वास्थ्य केंद्र में किया पौधरोपण
माही की गूंज, खच्चरटोडी
पौधरोपण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में अंकुर कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें भाग लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर्स से 'वायुदूत ऐप' डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। व्यक्ति को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौधा लगाकर, पौधे की फोटो ऐप के माध्यम से अपलोड करनी होगी। यह कार्यक्रम 15 जुलाई तक चलेगा।
किया जाएगा सम्मानित
पौधा लगाने के तीस दिन बाद फिर पौधे की नई फोटो अपलोड कर सहभागिता प्रमाण-पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। जिलेवार चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन को (एप्को) नोडल एजेंसी बनाया गया है।
किया पोधारोपण, वायुदूत एप्प पर की फोटो अपलोड
मेघनगर जनपद के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत काजलीडुगरी में स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में सीएचओ निखिल पंड्या ने एएनएम सुनीता भाबोर, सरपंच रीना भूरिया के साथ पोधारोपण किया। इसकी फोटो लेकर निखिल पंड्या ने वायुदूत एप्प पर अपलोड की। सीएचओ निखिल पंड्या ने बताया कि, शासन के इस अंकुर कार्यक्रम से लोगो की पोधोरोपण करने के प्रति जागरूकता बढेगी ओर पोधारोपण को बढावा मिलेगा।