Contact Info
ग्रामीण क्षेत्र में चल रहा कोरोना मुक्त अभियान
माही की गूंज, मेघनगर
एसडीएम एलएन गर्ग ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा से चर्चा कर एक रूपरेखा तैयार कर विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र कोरोना मुक्त अभियान चलाया है। उक्त अभियान विकासखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 2 सप्ताह पूर्व शुरू कर दिया गया है। जिसमे 230 लोगो के समूह बनाकर लगभग 115 गांव में सर्वे भी कराया जा रहा है। 2 सप्ताह में 35 हजार परिवारों के बीच में पहुंचकर सभी गांव में सर्वे किया गया, जिसमें लगभग 1 हजारे 5 सौ से अधिक लोगों में सर्दी, जुकाम, खांसी के लक्षण पाए गए, इन सभी लोगों तक दवाइयां पहुंचाई गई। उक्त सर्वे अभी भी जारी है। मेघनगर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र में हर एक कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले घर पर जाकर दवाइयों की व्यवस्था करवाई गई है। कोरोना बीमारी के खात्मे के लिए एसडीएम श्री गर्ग निरन्तर प्रयासरत है एवं उनकी टीम भी इस कार्य में लगी हुई है।
एसडीएम गर्ग से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि, बनाई गई प्रत्येक टीम में तीन-तीन सदस्य है, जिनमें ग्रामीण स्तर के सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं रोजगार सहायक के साथ सरकार के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी को साथ में रखा गया है। प्रत्येक गांव में दो टीम सर्वे कर रही है पहली टीम सुबह सर्वे करती एवं दूसरी टीम शाम को सर्वे करती है। उसी के आधार पर हमें पता चलता है कि, किन्हें सर्दी, खांसी व जुकाम के लक्षण है इसी तरह उस व्यक्ति तक दवाई के पैकेट पहुंचा दिए जाते हैं। हमने और हमारी टीम में मोबाइल वीडियो कॉलिंग के जरिए संपर्क में रहकर खुद भी पैदल चलकर ग्रामीण क्षेत्र में गए ओर लोगों को समझाया व दवाएं वितरित की। यह टीम गांव में हर जगह पैदल-पैदल जाकर के कच्ची-पक्की सड़कों पर घर-घर जाकर पीड़ित लोगों का सर्वे कर रही है। बीमार व्यक्ति को समझाया जा रहा है यदि कुछ भी तकलीफ होती है तो हमें मोबाइल पर संपर्क करें एवं घबराए नहीं दवाई की सेवा आपको निरंतर मिलती रहेगी और यह टीम हर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है। इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक कई सामाजिक, धार्मिक संगठन कई उद्योगपति आदि के सहयोग से दवाई एकत्रित की गई।