Contact Info
स्वास्थ्य शिविर में लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, 8 लोगो मे पाए कोरोना के लक्षण
माही की गूंज, राणापुर
रानापुर स्वास्थ्य शिविर में 35 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे से 8 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए, साथ ही आइसोलेशन किट प्रदान की गई।
तहसीलदार रविंद्र चौहान, सीइओ पीटर जोशुआ, डॉ. लोकेश दवे, डॉ. एकता वैरागी, एलटी अजित बामनिया स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उपस्थित थे। डॉ. लोकेश दवे द्वारा टीकाकरण के लाभ ग्रामीणों को बताए गए, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में जिन वृद्धों ने टीका लगाया था उनके उदाहरण के साथ में समझाया गया कि, इस बीमारी से जीतने का एक ही तरीका है कि सभी लोग टीका लगवाए। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर शीघ्र जांच करवाकर उचित उपचार ले।