सरकारी आकडे अनुसार सिर्फ 9 कोरोना पॉजिटिव जिसमे से 6 व्यक्ति 8 वे के कर्मचारी
माही की गूंज, खवासा
लापरवाहियो के साथ ही कोरोना संक्रमण अंचल तक में भी बडे रूप से फेल चुका है। वही शासन की गाईडलाइन एवं अपील को नजरअंदाज कर आज भी बिमार होने के बावजुद लोग डॉक्टर के पास जाकर उचित उपचार करवाने से भी डर के चलते परहेज कर रहे है। वही कोई टोने-टोटके तो कोई घरेलु नुस्खे या सोशल मीडिया पर वायरल नुस्खे को अपनाकर बिना डॉक्टर की सलाह के अपना ईलाज करने का कार्य कर अपनी व अपने परिवार की जान को जोखिम में डाल रहे है जो चिन्तनीय है।
खवासा के लोहार मौहल्ले के निवासी संतोष सोनी की पत्नि शोभना सोनी (35) की कोरोना संक्रमण से आज बडवानी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त सुचना जैसे ही मिली हर कोई दुखी मन से अपनी पीडा व सांत्वना सोनी परिवार के प्रति व्यतीत कर रहे है। कोरोना से खवासा में यह पहली मौत से हर कोई स्तब्ध है।
खवासा सचिव कान्तिलाल परमार की जानकारी अनुसार सरकारी अस्पताल में की गई जॉच के आकडे अनुसार फिलहाल कोरोना के 9 एक्टिव मरीज है जिसमें से 6 मरीज जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट कम्पनी 8 वे में कार्य करने वाले कर्मचारी है। वही सचिव ने बताया, हमारे पास प्रायवेट अस्पताओ में की गई जॉंच के कोरोना पॉजिटिव की संख्या की जानकारी उपलब्ध नही होती है।
माना जाए तो खवासा व क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के कई मरीज है। श्रीमति शोभना सोनी का भी रिकार्ड सरकारी आकडो में कोरोना पॉजिटिव का नही था। जानकारी अनुसार श्रीमति सोनी की पिछले कुछ दिनो से स्वास्थ्य खराब होकर घर पर ही क्वारंटाईन थी। स्वास्थ बिगडने के बाद ही श्रीमति सोनी को 3-4 दिन पूर्व ही बडवानी हॉस्पिटल में ले जाया गया जंहा आज उनका उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया।