Contact Info
जड़ी-बूटियों से इलाज करने वाले रिटायर्ड डिप्टी रेंजर श्री परिहार का निधन
मौत की जानकारी नही होने से इलाज के लिए अभी भी आ रहै दूर-दराज के ग्रामीण
माही की गूंज, बामनिया
कोरोना संक्रमण के दौरान मरने वालो की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक ओर लोग लगातार कोरोना से मर रहे हैं तो वही अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग भी इस महामारी में काल का ग्रास बन रहे हैं। ग्राम बामनिया के अमरगढ़ रोड निवासी रिटायर्ड डिप्टी रेंजर नरोत्तम सिंह परिहार का निधन 21 अप्रैल को हो गया था। श्री परिहार भाजपा नेता ब्रजभूषण सिंह परिहार के पिता है। श्री परिहार जड़ी-बूटियों के जानकार थे और बढ़ी मात्रा में ग्रामीण सहित आस-पास के जिले और राजस्थान, गुजरात के सीमावर्ती जिलो से लोग इलाज के लिए श्री परिहार के पास आते थे, जो उनकी मृत्यु की जानकारी नही होने के कारण लोग आज भी इलाज के लिए आ रहे है।