
धूमधाम से बारातियो ने निकाला बनौला
माही की गूंज, खवासा
पुलिस महकमे ने आखिर कोरोना काल में पत्रकारो को कोरोना वॉरियर्स माना और खवासा पुलिस ने पत्रकारो को सेनेटाइजर व मास्क वितरीत किए। चौकी प्रभारी श्री गणावा ने बताया कि, पत्रकार इस कोरोना काल के समय में भी अपने कर्तव्य पुर्ती कर समाचार का संकलन कर रहे है जो सराहनीय है। पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में पत्रकारो को संक्रमण से सुरक्षा हेतु मास्क व सेनेटाइजर वितरण किए जा रहे हैं श्री गाणावा ने कहा।
चौकी परिसर पर उक्त मास्क, सेनेटाइजर वितरण के बाद चौकी प्रभारी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय स्तर पर ओर क्या नित नए प्रयास किए जाए के सुझाव पत्रकारो से भी मांगे जिसपर पत्रकारो ने अपने सुझाव दिए।
आपदा प्रबंधन अधिनियम में दो मामले दर्ज
चौकी प्रभारी ने बताया कि, शादी समारोह में अधिकतम 10 व्यक्ति होने के आदेश के बाद भी इस आपदा की घडी में आदेशो का उलंघन कर ढोल-ताशो के साथ बडी संख्या में शामिल होकर बनोला निकाला एवं शादी समारोह का आयोजन किया जिसपर आरोपी रंणछौड पिता खिमा चन्द्रावत (65) के साथ अन्य 55 से 60 व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रं. 244/2021 धारा 188, 269, 270 आईपीसी एवं 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया। वही दुसरा मामला नरेन्द्र (कालु) पिता नरसिंग परमार (नाई) लौहार गली खवासा को समझाईश देने के बाद भी अपनी दुकान में कोरोना कर्फ्यु होने के बावजुद अपनी दुकान में ग्रहाको को बुलाकर बिठाकर दाढी-कंटीग बना रहा था के विरूद्ध भी आपदा प्रबंधन अधिनियम में मामला दर्ज किया।