माही की गूंज, मेघनगर
एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया कि, मेघनगर अस्पताल में 300, रंभापुर में 120, मदरानी में 120 व अन्य जगहों पर 100-100 वैक्सीन दी गई है। नगर मे प्रमुख चौराहो पर उदघोषणा करवाकर अपील की गई कि, 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को टीका लगवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, मोबाइल जरूर ले जाए। साथ ही मास्क पहने, भीड़ से बचे सुरक्षित रहे, अनावश्यक घर से बाहर न निकले और युवा मिलकर पात्र व्यक्तियों टीकाकरण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को केंद्रो पर भेज।