प्रश्न बैंक का वितरण कर सभी विद्यार्थियों को लगवाया मास्क
माही की गूंज, भामल
माही की गूंज अखबार के आज के अंक में "सरकारी कार्यालय व स्कूल में कोविड-19 का पालन नहीं, बात कर रहे कोविड से निजात दिलाने की" शीर्षक के साथ समाचार माही की गूंज ने प्रमुखता से उठाया था। जिसमे, बिजली के अभाव में बिना पंखे की हवा में गर्मी व बिना मास्क के ही 91 में से 25 उपस्थित विद्यार्थी अध्ययन कर रहे थे, 25 विद्यार्थियों में से एक पास ने भी मास्क नहीं पहना था, वही शौचालय व वॉश-बेसिन की गंदगी और स्कूल परिसर में लगा हैंडपंप भी बंद था, का मुद्दा समाचार में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद (सेमलिया) नारेला का स्कूल प्रशासन हरकत में आया और विद्यार्थियों को त्वरित मास्क वितरण करने के साथ ही प्रश्न बैंक का वितरण भी किया गया, कक्षा में सभी विद्यार्थी मास्क लगाए नजर आए। स्कूल प्रशासन ने बाद में स्कूल को सेनटाइज करवाने की बात कही है लेकिन अभी भी वॉश-बेसिन आदि की साफ-सफाई नहीं की गई है।