माही की गूंज, मेघनगर
रात्रि में 12 बजते ही बड़ी संख्या में महिलाएं शीतला माता पूजन के लिए हाथ में पूजा की थाली लिए, माता शीतला का आशीर्वाद एवं सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। स्थानीय शीतला माता मंदिर तलाव फलिया पर नगर की सभी महिलाएं एक लाइन में कतार बद होकर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अपनी अपनी बारी का इंतजार कर माता शीतला की पूजा अर्चना की। इस दिन माता शीतला की पूजा अर्चना कर ठंडा भोजन ग्रहण किया जाता है एवं सुख समृद्धि की कामना कर मां से आशीर्वाद प्राप्त कर शीतला सप्तमी को मनाया जाता है।