नगर में शोक की लहर
माही की गूंज बामनिया
तीन दिन पहले ही बामनिया के नारेला रोड़ निवासी दीपक पटेल के घर के ऊपरी भाग में आग लग गई थी, जिसे भारी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाया गया था, अभी परिवार आग लगने से हुए नुकसान के सदमे से उभरा भी नही था कि, घर का मुखिया दीपक पटेल की अचानक मृत्यु हो गई। आज रात लगभग 8 बजे दीपक पटेल घर के बाहर आस-पास वालो से बात करते-करते अचानक गश खा कर गिर गए और जब तक डॉक्टर आकर उन्हें देखते या कही इलाज के लिए ले जाया जाता इससे पहले ही दीपक पटेल के प्राण पखेरू उड़ गए । दीपक पटेल की मौत की खबर मिलने से नगर में शोक की लहर फैल गई। दीपक पटेल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे है, जबकि इनके माता-पिता गुजरात मे ओर भाई विदेश में है। कोरोना के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई हैं ऐसे में उनके करीबी रिश्तेदारों का अंतिम यात्रा में पहुँच पाना मुश्किल है । अंतिम संस्कार कल बामनिया मुक्ति धाम पर किया जाएगा।