माही की गूंज, खच्चरटोडी
मेघनगर के समीप ग्राम पंचायत बेडीवली में मेघनगर-रम्भापुर मार्ग पर स्थित प्रकाश गणावा के खेत में दोपहर में अचानक आग लग गई है। हवा चलने के कारण यह आग पुरे खेत मे फैल गई और पशुओं के लिए रखा चारा भी इसकी चपेट में आ गया। इसके अलावा खेत की मेड पर लगे पोधे भी जल गए। इसी खेत के बीच में प्रकाश गणावा का मकान तक नहीं आग पहुच गई थी लेकिन पक्का मकान होने के कारण बडा हादसा नही हुआ। घटना के समय घर पर कोई नही था। गांव वालों ने पशुओं को उनके खूंटे से छोड़ा और आग से बचने के साथ बाल्टियों से पानी डाल कर बुझाने की कोशिश भी की लेकिन ग्रामीण इसमें सफल नहीं हो पाए।