Sunday, 12 ,October 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

राज्य स्तर खो-खो प्रतियोगिता में चापानेर की तीन बालिकाओं का चयन | दिनदहाड़े दंपति से लूट, तमंचे की नोक पर छीने आभूषण और नकदी | चूहा कांड को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, 6 अक्टूबर के बाद जयस करेगा आंदोलन घोषणा | शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के निमित्त निकल भव्य पद संचलन | संघ शताब्दी वर्ष पर अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन | मुख में राम बगल में छुरी | कटाक्षः एमपी अजब और पुलिस गजब... | बेबाकी के साथ सच और विश्वास के सात वर्ष पूर्ण | अब भी अंधविश्वास के अंधकार से जकड़ा जिला, मासूमों की जान दाव पर...? | संदिध परिस्थिति में युवक-युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका पुलिस मौके पर | प्रो. केशर ने प्राप्त की पीएच.डी. की उपाधि | चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में एस आर आई करवाने की तैयारी | कॉलेज ग्राउंड में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन | एसडीएम मीना के खिलाफ पत्रकारों का सामूहिक निंदा प्रस्ताव जारी | ग्रामीण बैंक में चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास | कभी न भूलने वाली तारीख पर दस साल बाद मुख्यमंत्री होगें जनता के बीच | पत्रकारों ने किया -सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान | गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से हुई युवक की मौत | 500-1000 की लालच में चपरासी रिश्वतखोर बैंक मैनेजर के साथ रिश्वत लेते धराएं | खुले में ब्रिज पर बच्चे का जन्म, एएनएम ने आकर काटी नाल |

बीमार कर्मचारी को प्रभारी प्रबंधक का चार्ज लेने के आदेश आखिर क्यों किए जारी?
Report By: विजय पाटीदार/नारायण पालरा 18, Mar 2021 4 years ago

image

स्वस्थ होने के बाद भी किया जा रहा ऐसा प्रयास की सेल्समैन नहीं ले प्रभारी प्रबंधक का चार्ज

मामलाः भामल आ.जा. सहकारी संस्था के प्रबंधक चैनसिंह द्वारा खाद्यान्न की हेरा-फेरी व प्रबंधक को हटाने के आदेश के बाद भी पद पर बने रहने का

माही की गूंज, खवासा/भामल 

    प्रशासनिक व शासकीय व्यवस्था कितनी लचर है व जांच व कार्रवाई का झुनझुना पकड़ा कर किस तरह से आम लोगों को गुमराह कर भ्रष्टो को संरक्षण देकर उसे बचाने का किस हद तक सरेआम प्रयास किया जाता है यह आ.जा. सहकारी संस्था भामल में एक और उदाहरण के साथ देखा जा सकता है।

    भामल आ.जा. सहकारी संस्था में बैठकर भामल व खवासा सहकारी संस्था में दूसरों के नाम से फर्जी लोन स्वयं द्वारा आहरण व खाद्यान्न की हेरा-फेरी कर गरीबों के साथ, संस्था को चूना लगाकर भ्रष्टाचार करने वाले प्रबंधक चैनसिंह राठौड़ को हर बार संरक्षण देकर संबंधित अधिकारी ने राजनेताओं के संरक्षण के साथ बचाने का प्रयास किया है। चैनसिंह द्वारा हमेशा की तरह 3 मार्च को भी अपनी पृष्ठभूमि के साथ भ्रष्टाचार को आयाम देने हेतु खाद्यान्न व खाली बारदान की दिनदहाड़े अपने निजी कार में ले जाकर हेरा-फेरी करने वाले चेनसिंह की करतूत पूर्व की तरह माही की गूंज में पूरे तथ्यात्मक रूप से 4 मार्च को उक्त मामले को उजागर किया। वही माही की गूंज में मामला उजागर होने के बाद माही की गूंज के उल्लेख के साथ सीसीबी शाखा बामनिया के प्रबंधक ने 5 मार्च को आदेश जारी कर चैनसिंह को प्रबंधक के पद से हटाने व रन्नी-कुकडिपाड़ा संस्था की सेल्समैन को प्रभारी प्रबंधक का चार्ज त्वरित लेकर सात दिनों में पूरे मामले का प्रतिवेदन पेश करने हेतु आदेश पारित किया।

    परंतु उक्त आदेश महज ही कार्रवाई के नाम पर ढांक के तीन पात ही साबित हो रहा है। चुंकी उक्त आदेश यह स्पष्ट कर रहा है कि, आम लोगों को गुमराह करने हेतु कार्रवाई का धकोसला कर उक्त आदेश पारित किया गया।

सेल्समैन बीमार के साथ था कोविंड से संक्रमित था फिर भी प्रभार लेने का किया आदेश जारी

    कुकड़ीपाड़ा-रन्नी सेल्समैन को जारी आदेश से करीब एक माह पूर्व से बुखार, टाइफाइड की बीमारी के साथ कोविंड संक्रमण का भी असर था, बावजूद किस आधार पर कमलेश पाटीदार को त्वरित प्रबंधक के प्रभाव लेने हेतु आदेश पारित किया? यह बड़ा सवाल है।

    वही उक्त आदेश में प्रबंधक का प्रभार लेने हेतु सेल्समैन कमलेश पाटीदार को आदेश पारित किया, परंतु संस्था की रन्नी-कुकडिपाड़ा दोनों दुकानों का संचालन करने हेतु किसी अन्य को सेल्समैन का पदभार संभालने हेतु आदेश पारित नहीं किया।

15 मार्च से सेल्समैन स्वस्थ होकर लोटा पर संभाल रहा सेल्समैन का ही चार्ज

    यानी ये स्पष्ट होता है कि, अधिकारी प्रशासनिक व शासकीय लचर व्यवस्था का उपयोग कर बड़ी बेखुबी से भ्रष्ट चैनसिंह को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें भले ही आदेश पारित किया कि, सेल्समैन, प्रबंधक का चार्ज ले ले, परंतु सेल्समैन जब ही त्वरित प्रबंधक का चार्ज ले सकता था जब वह स्वस्थ होता या स्वस्थ होने के बाद भी उसके स्थान पर दोनों दुकान पर अन्य सेल्समैन की नियुक्ति की जाती, पर सेल्समैन की नियुक्ती नही की गई। 

    नतीजन सेल्समैन 15 मार्च को स्वस्थ होकर संस्था में लोटा व अपने सेल्समैन का कार्य कर कुकड़ीपाड़ा में खाद्यान्न वितरित की कर रहा है।

जातिवाद का पेत्रा फेक चैनसिंह करना चाहता है राज

    बताते हैं चैनसिंह ने भाजपाई समर्थक व खवासा मंडल के पदाधिकारी जोकि उसके समाज से ताल्लुक रखते हैं के माध्यम से, सरकार का सहयोग लेने हेतु अपने गठजोड़ लगाकर षड्यंत्र रच जातिवाद का पेत्रा फेक प्रबंधक के पद पर रिटार्यड होने के समय तक राज करना चाहता है। उसी संदर्भ ने नेता सेल्समैन के साथ ग्राम में भी चर्चा कर रहे हैं कि, कमलेश पाटीदार कैसे चार्ज प्रबंधक का ले लेगा हम देखते हैं, कह कर धमकाने जैसा प्रयास किया जा रहा है। 

    अब देखना है आगे क्या-क्या मामले में होता है, माही की गूंज की पूरी नजर टिकी है।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |