Contact Info
आखिरकार हितग्राहियों को मिल गए प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण-पत्र
यह भी पड़े :- प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही पत्र वितरण आयोजन हुई निरस्त, आयोजन नही होने से भटकते रहे हितग्राही


5 मार्च को रद्द हुए कार्यक्रम का आज हुआ आयोजन
माही की गूंज, मेघनगर
नगर परिषद द्वारा मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मिशन नगरोदय का आयोजन किया गया, जिसमें मेघनगर के 406 हितग्राहियों को अपना पक्का मकान बनाने हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया जिसमें हितग्राहियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
बता दे कि, 5 मार्च को भी प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के प्रमाण-पत्र वितरित करने का कार्यक्रम रखा गया था, जो भाजपा की गुटबाजी के चलते शुरू होने के आधा घंटा पहले ही रद्द कर दिया था। यह कार्यक्रम संगीता सोनी ओर कलसिंह भाभर के बीच हुई खींचतान के कारण रद्द होने की आशंका लगाई गई थी।
बहरहाल जो भी हो, आज के कार्यक्रम में संगीता सोनी ओर कलसिंह भाभर दोनों को ही आमंत्रित किया गया था, लेकिन कार्यक्रम में संगीता सोनी तो उपस्थित रही परन्तु कलसिंह भाभर ने अपनी अनुपस्थिति से नाराजगी जाहिर की।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, प्रवीण सुराणा, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, प्रफुल्ल गादिया, मुकेश मेहता, श्यामा ताहेड, मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत, भूपेश भानपुरा, मनीष डामोर, महामंत्री रूप सिंह बारिया, रसिया पारगी, भाजपा नेत्री श्रीमती आरती भानपुरिया, श्रीमती नेहा जैन, श्रीमती ज्योति नटवर बामनिया, आदि उपस्थित रहे।
यह भी पड़े :- प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही पत्र वितरण आयोजन हुई निरस्त, आयोजन नही होने से भटकते रहे हितग्राही
