छात्रों में बढ़ेगी वैज्ञानिक/व्यावसायिक शिक्षा की सोच
माही की गूंज, खवासा
न्यू हाइट्स पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल खवासा (बचपन) में अटल टिकटिंग लैब का उद्धघाटन श्रीमती निवेदिता सक्सेना, बल कल्याण विकास समिति झाबुआ और वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार पेटलावद ने किया। मुख्या अतिथि ने बड़े हर्ष के साथ पूरी लैब का अवलोकन कर बताया कि, इससे विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा, बच्चे अब छटवी कक्षा से ही इंजिनियर माइंड मूड में रुचिवर्धक दुर्लभ प्रयोक कर पाएंगे।
जनपद सदस्य राजेंद्र भगत, सरपंच रमेश बारिया, तोलसिंह गणावा, वरिष्ठ समाजसेवी आनंदीलाल पटेल, हीरालाल पटेल, हेमंत चोपड़ा एवं समस्त अभिभावक ने ख़ुशी जाहिर की। इन्होने कहा कि, खवासा, बामनिया, भामल और थांदला क्षेत्र के आस-पास के गांव के विद्यार्थियों का बहुत लाभ प्राप्त होगा।
संस्था के डायरेक्टर मुकेश बैरागी, प्रतिभा बैरागी, प्राचार्य श्रीमती सुनीता चौहान, लैब इंचार्ज उर्मिला परमार व अमित पाटीदार के साथ शिक्षक गंगा सोलंकी, दीपाली रावत, रक्षा रावत ने प्रकाश सर (दिल्ली) से ट्रेनिंग को लेकर ख़ुशी जाहिर की। आभार सुभाष शर्मा ने माना।