माही की गूंज, मेघनगर
नगर की एपेक्स इंडस्ट्रीज में स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की संगमरमर की प्रतिमा को आज विश्वकर्मा जयंती के दिन ही किन्ही अज्ञात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया। घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह मंदिर का दरवाजा खोला गया, भगवान की प्रतिमा को पूरी तरह से खंडित कर दिया गया था, इत्तेफाक से आज भगवान विश्वकर्मा जयंती भी है, जिसको लेकर समाजजन काफी आक्रोशित हुए। पूरे मामलेे को लेकर आशीष पंचाल, कमलेश पंचाल, दीपक पंचाल, प्रतीक पंचाल, उमेश पंचाल, अनिकेत पंचाल, दर्पण पंचाल, अंशु पंचाल, अविनाश पंचाल ने समाज के वरिष्ठजनों को सूचना देकर थाने मेंं पूरी घटना की जानकारी और एफआईआर दर्ज करवाई। एफआईआर के बाद पुलिस ने जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को पकड़ने का आश्वासन दिया।