माही की गूंज, खवासा
एक छोटी सी भूल या अनदेखी इंसान को परलोक पहुंचा देती है यह बिल्कुल सत्य है। ऐसा ही एक वाक्य सोमवार को खवासा के पाटीदार मोहल्ले में देखने को मिला और एक जवान युवती की मौत के साथ पूरे ग्राम में शोक की लहर छा गई।
ग्राम के पाटीदार मोहल्ले में कमलेश पाटीदार की करीब 20 वर्षीय पुत्री रानू अपने पड़ोसी वृद्ध भागीरथ पाटीदार के यहां गई थी कि, पड़ोस की एक महिला बाथरूम में नहाते समय बाथरूम से बाहर हीटर से गर्म हो रहा पानी मांगा, रानू ने एक छोटी सी भूल के साथ हीटर से गर्म हो रहे पानी की बाल्टी में ही लाइट के स्वीच चालू में ही बाल्टि के अंदर हाथ डाल दिया, जिससे रानू को ऐसा जबरदस्त करंट लगा कि, उसकी मौके पर ही मौत हो गई और जैसे ही पड़ोसी के साथ माता-पिता एवं परिवार को इस दर्दनाक घटना का पता चला तो सभी के ही होश उड गए और जैसे ही यह खबर ग्राम में पहुंची तो ग्राम में शोक की लहर छा गई।