अनिल बामनिया होंगे थांदला ने नए थाना प्रभारी, कुल 08 पुलिस वालों को एसपी ने किया इधर-उधर
माही की गूंज, बामनिया
पुलिस अधिक्षक आशुतोष गुप्ता ने एक बार पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए 8 पुलिस वालों का स्थान परिवर्तन किया है, बामनिया चौकी प्रभारी मोहन सिंह सोलंकी को एसपी ने हटाकर थांदला थाने पर भेज दिया है, वही बामनिया चौकी प्रभारी के लिए नरेश ननामा को पदस्थ किया है। अनिल बामनिया को थांदला थाना प्रभारी बनाया गया है। कुल 8 पुलिस वालो को एसपी ने फेरबदल किया है।