माही की गूंज, खवासा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा के पास एक बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिस पर सवार दो युवको में से तेजू पिता रामा भरतिया भील निवासी गुलरीपाड़ा को मामूली चोट आई वही उसका साथी ब्रिजेश पिता देवला निवासी नाहरपुरा खीजेडा गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त दुर्घटना की सुचना तेजू ने खवासा पुलिस चौकी प्रभारी सुशिल पाठक को दी जिस पर चौकी प्रभारी ने 108 एम्बुलेंस बुलवाकर घायल ब्रिजेश को पेटलावद हॉस्पिटल भिजवाया। खवासा चौकी प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार दोनों युवक शादी से लोट रहे थे और ब्रिजेश की पेटलावद हॉस्पिटल में ले जाने के बाद मृत्यु हो गई है।