माही की गूंज, खवासा
मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओ के समूह का गठन कर महिलाओ को सामाजिक व आर्थिक रूप मजबूत करने के प्रयास के सन्दर्भ में खवासा में सात नविन समूहों का शुभारम्भ किया गया, जिसमे कृषि उपज संग्रहण एवं वितरण केंद्र, दाल निर्माण इकाई, ग्राम ज्योति वेजिटेबल एण्ड फ्रूट सप्लायर, मिर्ची, घनिया, हल्दी प्रसंस्करण ईकाई, जैविक आदान उत्पादन एवं वितरण केंद्र, सेनिटरी नेपकिन (पेड) निर्माण ईकाई, ग्राम ज्योति डिपोजलनिर्माण ईकाई के समूहों का शुभारम्भ आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शांति डामोर तथा जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने फीता काटकर किया। उक्त आयोजन शबरी माता समुदायक प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित हुआ।