माही की गूंज, मेघनगर
जिले में अवैध मदिरा पकड़ने के लिए, अवैध मदिरा की बिक्री रोकने व प्रतिबंध लगाने पर जिले में हर जगह दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में नगर में फुलेडी, नवापाड़ा, मोरडुगर, सेलानीपुरा, तलावली, उदयगढ़ आदि स्थानों पर पहुंचकर छापा मार कर शराब एवं मदिरा जप्त कर उन्हें नष्ट किया गया। लगभग 10 से अधिक प्रकरण बनाए गए इसमें हाथ भट्टी मदिरा, देसी-विदेशी दारू, ताड़ी, महुआ जप्त किया गया व कुछ के सैंपल भी लिए गए।