माही की गूंज, मेघनगर
मुख्यमंत्री श्री चौहान व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आज दोपहर प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान "सम्मान" का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में मेघनगर थाना प्रभारी बिएल मिणा, भरत मिस्त्री, मनीष डामोर, दशरथ कठा, भुपेंद्र बरमंडलिया, अहीर फारुख शेरानी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संवाद मेघनगर थाना परिसर में संपन्न हुआ।