Contact Info
चोरों ने बंद घरो पर किया हाथ साफ



चार घरो के ताले तोड़े, दो घर पर लाखों की चोरी
माही की गूंज, बामनिया
बीती रात नगर के चौकीदार फलिए में चोरों ने चार घरो के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोर दो सुने धरो से लाखों का माल ले गए, जिसमे सोने, चांदी के जेवर और नगदी बताया जा रहा है। चौकीदार फलिए में रहने वाले महेंद्र टेलर और बहादुर के घर मे घुसे चोरों ने घर मे रखी नगदी और रकम पर हाथ साफ कर पूरा मकान अस्त-व्यस्त कर दिया। घरों की हालत देख कर लगता है कि, चोर दो से तीन घन्टे तक घर मे महंगे सामन की तलाश करते रहे। वही इसी मोहल्ले के अन्य दो स्थान पर भी ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया, जहा से फिलहाल कोई सामान चोरी होने की जानकारी नही मिली है। चोरी की जानकारी मिलने पर बामनिया पुलिस मौके पर पहुँच जांच कर रही है।

