Sunday, 12 ,October 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

राज्य स्तर खो-खो प्रतियोगिता में चापानेर की तीन बालिकाओं का चयन | दिनदहाड़े दंपति से लूट, तमंचे की नोक पर छीने आभूषण और नकदी | चूहा कांड को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, 6 अक्टूबर के बाद जयस करेगा आंदोलन घोषणा | शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के निमित्त निकल भव्य पद संचलन | संघ शताब्दी वर्ष पर अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन | मुख में राम बगल में छुरी | कटाक्षः एमपी अजब और पुलिस गजब... | बेबाकी के साथ सच और विश्वास के सात वर्ष पूर्ण | अब भी अंधविश्वास के अंधकार से जकड़ा जिला, मासूमों की जान दाव पर...? | संदिध परिस्थिति में युवक-युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका पुलिस मौके पर | प्रो. केशर ने प्राप्त की पीएच.डी. की उपाधि | चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में एस आर आई करवाने की तैयारी | कॉलेज ग्राउंड में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन | एसडीएम मीना के खिलाफ पत्रकारों का सामूहिक निंदा प्रस्ताव जारी | ग्रामीण बैंक में चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास | कभी न भूलने वाली तारीख पर दस साल बाद मुख्यमंत्री होगें जनता के बीच | पत्रकारों ने किया -सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान | गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से हुई युवक की मौत | 500-1000 की लालच में चपरासी रिश्वतखोर बैंक मैनेजर के साथ रिश्वत लेते धराएं | खुले में ब्रिज पर बच्चे का जन्म, एएनएम ने आकर काटी नाल |

लॉकडाउन का पालन करवाने वाले को भेजा पेटलावद
14, May 2020 5 years ago

image

 
बल्ब चोर व प्रतिबंधित गुटखा पाउच को जप्त कर लेन-देन के आरोपी को छोड़ने वाले आरक्षक को सम्मान देकर पुनः किया खवासा पदस्थ
माही की गूंज, खवासा
खवासा के साथ ही क्षेत्र में सांसद के साथ एसपी साहब की कार्यप्रणाली को लेकर हास्यप्रद टिप्पणियां हो रही है। लॉकडाउन लगते ही खवासा चौकी पर पदस्थ चौकी प्रभारी वीरेंद्रसिंह चौहान का नाम खवासा सहित क्षेत्र में सख्ती के लिए काफी प्रसिद्ध हो गया था। पुलिस की गाड़ी आते देख या गाड़ी का सायरन सुनते ही हर कोई यह कहने लग जाता कि, चौहान साहब आ रहे हैं, घर के अंदर ही रहकर लॉकडाउन का पालन करो। तो वहीं चौहान साहब की बड़बोली शैली के साथ लॉकडाउन के पालन में सख्ती भी बिना भेदभाव के साथ होती थी। सड़कों पर खेलने वाले बच्चे जो अभिभावकों की बात को नजरअंदाज कर देते थे। चौहान साहब की गाड़ी देखकर घर में दुबक के बैठ जाते थे।
   लॉकडाउन का पालन करवाने वाले चौहान साहब की यह शैली खवासा सहित क्षेत्र के आम लोगों को तो भा गई थी, लेकिन लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले कुछ राजनीतिक चापलूसों को यह बात रास नहीं आई। उन्होंने सांसद को कह कर चौहान साहब का 8 मई को पेटलावद ट्रांसफर करवा दिया। आम जनता की भावनाओं के विपरीत जाकर एसपी साहब ने ट्रांसफर भी कर दिया। 
उक्त ट्रांसफर के बारे में बताया जा रहा है कि 8 मई को जब सांसद खवासा में करीब 12 बजे आए थे और विश्वास सोनी द्वारा बांटे गए खाद्य सामग्री के पैकेट सांसद ने अपने हाथों से क्षेत्र के कुछ सरपंच व नेता को देकर फोटो खिंचवाकर अपनी दरियादिली दिखा रहे थे। उसी समय सांसद की गाड़ी में आए एक व्यक्ति ने कह दिया था कि, चौहान साहब का आज ट्रांसफर हो रहा है । और 3 घंटे बाद करीब 3 बजे ट्रांसफर का आदेश एसपी साहब की ओर से आ गया। जिसक पुलिस अधिकारी की अच्छी कार्यशैली को लेकर आमजन की भावना जुड़ी थी, उसका ट्रांसफर कर दिया।
तो वहीं दूसरी ओर सारंगी में पूर्व में पदस्थ रहा आरक्षक (बेच नं. 282) अनीस वर्मा के साई मेडिकल स्टोर पर सीएफएल बल्ब के चोरी की और उक्त बल्ब चोरी का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होकर सामने आया। उक्त चोरी में चोर एक आरक्षक था, इसलिए लचीले कानून का उपयोग कर आरक्षक के विरूद्ध  एफआईआर दर्ज करने के बजाय निलंबन की कार्यवाही कर झाबुआ भेज दिया था। उसी आरक्षक को बहाल कर खवासा चौकी पर पदस्थ किया गया। उसी बेच नं. 282 के आरक्षक ने खवासा स्टेडियम के पास लॉकडाउन में प्रतिबंधित बड़ी मात्रा में गुटखा पाउच जप्त किए और उसी ने बाजना निवासी आरोपी रौनक जैन का वीडियो भी बनाया।
उक्त मामला गूंज के सामने आने के बाद समाचार रोकने हेतु आरक्षक के कई राजनीतिक रिश्तेदारों के फोन आए, तो स्वयं आरक्षक ने भी एक व्यक्ति को लेकर माही की गूंज कार्यालय तक पहुंच समाचार रोकने हेतु प्रलोभन भी दिया। परंतु अपनी कर्तव्यनिष्ठा के साथ उक्त आरक्षक की अनियमित्ताओं को अखबार में प्रकाशित भी किया वरन माही की गूंज पोर्टल पर समाचार के साथ आरोपी का आरक्षक के सवालों के साथ बना वीडियो भी सार्वजनिक किया।
सासंद व एसपी की कार्यप्रणाली पर क्षेत्र में हो रही हास्यप्रद टिप्पणियां
उक्त आरक्षक बाजना का होकर उसकी क्षेत्र में राजनीतिक लोगों से रिश्तेदारी है। राजनीतिक संरक्षण के साथ ऐसे चोर एवं भ्रष्ट पुलिसकर्मी के विरुद्ध सांसद के चापलूसों को भी कोई दिक्कत नहीं। इसलिए सांसद व एसपी साहब ने इस भ्रष्ट आरक्षक को सम्मान देकर ड्यूटी के लिए पुनः खवासा चौकी पर मंगलवार शाम को पदस्थ कर दिया। बता दें कि, गूंज के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिलने के बाद बल्ब चोर आरक्षक को थांदला थाने पर भेज दिया था। थांदला में भी ड्यूटी में लापरवाही करने के कारण, पिटोल बॉर्डर पर नियुक्त कर दिया था। परंतु ऐसे पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध जो पुलिस को ही कलंकित कर रहा है, उसे सम्मान पूर्वक फिर से खवासा पदस्थ कर दिया।
वाह, एसपी व सांसद साहब आप व आपका कार्य तो महान है। एक कर्मनिष्ठ अधिकारी को चापलूसों के कहने पर ट्रांसफर कर दिया, तो एक चोर को राजनीतिक संरक्षण देकर उसे सम्मान के साथ खवासा भेज दिया। आपकी इस हास्यप्रद कार्यप्रणाली को देखकर क्षेत्र में हो रही आपके प्रति हास्यप्रद टिप्पणियां लाजमी ही है।


   




माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |