Sunday, 12 ,October 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

राज्य स्तर खो-खो प्रतियोगिता में चापानेर की तीन बालिकाओं का चयन | दिनदहाड़े दंपति से लूट, तमंचे की नोक पर छीने आभूषण और नकदी | चूहा कांड को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, 6 अक्टूबर के बाद जयस करेगा आंदोलन घोषणा | शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के निमित्त निकल भव्य पद संचलन | संघ शताब्दी वर्ष पर अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन | मुख में राम बगल में छुरी | कटाक्षः एमपी अजब और पुलिस गजब... | बेबाकी के साथ सच और विश्वास के सात वर्ष पूर्ण | अब भी अंधविश्वास के अंधकार से जकड़ा जिला, मासूमों की जान दाव पर...? | संदिध परिस्थिति में युवक-युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका पुलिस मौके पर | प्रो. केशर ने प्राप्त की पीएच.डी. की उपाधि | चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में एस आर आई करवाने की तैयारी | कॉलेज ग्राउंड में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन | एसडीएम मीना के खिलाफ पत्रकारों का सामूहिक निंदा प्रस्ताव जारी | ग्रामीण बैंक में चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास | कभी न भूलने वाली तारीख पर दस साल बाद मुख्यमंत्री होगें जनता के बीच | पत्रकारों ने किया -सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान | गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से हुई युवक की मौत | 500-1000 की लालच में चपरासी रिश्वतखोर बैंक मैनेजर के साथ रिश्वत लेते धराएं | खुले में ब्रिज पर बच्चे का जन्म, एएनएम ने आकर काटी नाल |

बिना एहतियाद व नियम कायदे को ताक में रख अपनी मनमानी के साथ 8 वे में ब्लास्टिंग कर आम लोगो की जान को डाल रहे खतरे में
Report By: नारायण पालरा 24, Dec 2020 4 years ago

image

जीआर इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड की अनियमित्ताएं व मनमानी दिन पर दिन आ रही सामने 

अगर स्कूल होती खुली तो जीआर इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड की लापरवाही बच्चो की जान पर बन आती 

माही की गूंज, भामल

    भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे में कन्वर्ट छोटी पुलिया वं बड़े पुल बना रही जीआर इंफ़्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी के अधीन कार्य में ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे रहवासी इलाकों में काफी भय है। ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से अपनी मनमानी व कायदे कानून को ताक में रख बिना एहतियाद बरते कम्पनी के मुलाजिम ब्लास्टिंग कर ग्रामीण क्षेत्र में आम लोगो की जान को खतरे में डालने में उक्त सड़क निर्माण कंपनी कोई चूक नहीं कर रही है और कंपनी की मनमानी के कारण क्षेत्र में लोग अपनी जान को लेकर डरे व सहमे हुए है। 

    लापरवाही का एक और मंजर थांदला तहसील के अंतर्गत पैकेज क्रमांक 24 नर्सिंगपडा कैंप के अंतर्गत भामल में महाशय धर्मपाल एमडीएच दयानन्द विद्या निकेतन स्कूल के पास से रोड निकल रहा है, वहीं पास में बड़ी पुलिया और छोटी पुलिया भी बनाई जा रही है, निर्माण में बड़ी चट्टान के आने के कारण आबादी क्षेत्र में जब ब्लास्टिंग की गई तो, गांव में बड़े-बड़े पत्थर उड़कर लोगों की छतों व चद्दरो पर गिरे गनीमत रही की इसकी चपेट में कोई रहवासी नही आया। उक्त ब्लास्टिंग रहवासीयों व इलाकों में बिना सूचना दिए व बिना मापदंड के अनुसार की जा रही है, जबकि आबादी क्षेत्र में ब्लास्टिंग करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार भामल में महाशय धर्मपाल एमडीएच दयानन्द विद्या निकेतन स्कूल के पास बन रहे पुलिया निर्माण के लिए की गई ब्लास्टिंग में बड़े-बड़े पत्थर उड़े और अनगिनत पत्थर स्कुल बिल्डिंग की पूरी छत पर गिरे साथ ही पत्थरो से स्कूल बिल्डिंग के कांच व खिड़की तोड़ते हुए रूम व परिसर में तीव्र गति से उड़कर आए जिससे शौचालय के चद्दरो में छेद होने के साथ बिल्डिंग में नुकसान हुआ। यह तो गनीमत रही की कोरोना की वजह से स्कूल बंद थी नहीं तो भगवान जाने उक्त सड़क निर्माण कंपनी न जाने कितने अबोध बच्चो की जान से खेल जाती। प्राचार्य संजय आर्य से बात की तो बताया, ब्लास्टिंग से बिल्डिंग की क्षति हुई है और यह सही है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद थी अगर स्कूल खुली होती तो किस-किस की जान जाती व क्या हानि होती यह नहीं पता पर यह सोच कर ही डर लग रहा है। वहीं गाव के उपसरपंच मांगूसिंह चौहान के खलियान में बंधी भैंस को एक पत्थर उड़कर उसके पांव में आकर लगा जिससे बेजुबान भैंस घायल हो गई जो अपने पांव पर खड़े होने के लायक भी अभी नहीं है और पीड़ा भुगत रही है। 

प्रशासन बड़ी अनहोनी का कर रहा इंतजार 

    पूर्व में भी ब्लास्टिंग के दौरान चोखवाडा में बुजुर्ग की मौत हो गई थी, लेकिन फिर भी कंपनी के जवाबदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं और लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे है लेकिन जिले का प्रशासनिक अमला देखकर भी अनजान बना हुआ है, शायद जिला प्रशासन उक्त सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही से ऐसी अनियमित्ताओ का इंतजार कर रहा है जिसमे कई लाशो की गिनती लगाना पड़े, जिसके बाद अपने कार्य की इतिश्री प्रशासन करेगी। 

अचानक ब्लास्टिंग हुई और पत्थर आकर घरों की छतों पर गिरे 

    प्रत्यक्षदर्शी कैलाश नकुम, केशव सोलंकी, राजेश चैहान, हरिसिंह राठौर, रूगनाथ राठौर आदि ने बताया कि, निर्माणाधीन 8 लेन एक्सप्रेस-वे में आबादी क्षेत्र में धड़ल्ले से ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे पत्थर उड़कर लोगों के घरों तक पहुंच रहे है। रविवार को बिना मापदण्ड व अवैध तरीके के साथ रहवासीयों को सुचना दिए बिना ही ब्लास्टिंग कर दी गई, इसमें प्रशासन को ध्यान देना होगा नहीं तो कभी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है, क्योंकि निर्माणाधीन रोड के समीप ग्रामीणों के मकान भी है और अचानक इस तरह से ब्लास्टिंग करना कहीं न कहीं ग्रामीणों के बिच भय पैदा कर रहा है।

टीन शेड को छेदकर ब्लास्टिंग से उडा पत्थर शौचालय परिसर में आया। 

 पथरो ने स्कूल खिड़की का तोडा ग्लास। 


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |