माही की गूंज , बामनिया
बामनिया के प्रिंस प्रशांत मार्ग निवासी सुखलाल चौहान (टेलर) (98) का आज निधन हो गया। सुखलाल जी नगर में काफी मिलनसार व्यक्ति माने जाते थे, नगर में होने वाली किसी भी मौत के बाद मृतक को पहनाए जाने वाले अंतिम वस्त्र (कांच) को बिना किसी शुल्क के सीलकर देते थे। 98 वर्ष की आयु में भी वे पूर्ण स्वस्थ थे व स्वयं का कार्य कर लेते थे। सुखलाल जी का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम पर किया गया जहां नगरवासियों ने उन्हें अंतिम विदाई देते हरा श्रद्धांजलि अर्पित की।