माही की गूंज, रंभापुर
युवा जिस काम की ठान लेते हैं उसे अंजाम तक पहुंचाते हैं। रंभापुर गांव के युवाओ ने भी अपने गांव को स्वच्छ, साफ-सुथरा बनाने की ठान ली है। मेघनगर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम रंभापुर में युवाओं ने मिलकर गांव को साफ रंभापुर गांव, सुंदर रंभापुर गांव बनाने के लिये रोड के आस-पास पडे कचरे को साफ किया। करीब दो हजार आबादी वाले इस गांव में युवाओं ने मिलकर सफाई अभियान चलाया, युवाओं के इस कार्य की सभी ग्रामीणों ने जमकर तारीफ की है। युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर अन्य लोगो को भी स्वच्छता का संदेश दिया। गांव के सरपंच बाबू गणावा एवं उपसरपंच सुरेन्द्रसिंह पडवाल ने भी गांव का कचरा युवाओ के साथ मिलकर साफ किया। हरपाल खतेडिया, हितेश खतेडिया, लोकेंद्र कठोटा, दिनेश बेरावत, आशीष खतेडिया, मनीष खतेडिया, मनीष पड़वाल, कविन्द्र बामन सहित अन्य ग्रामवासीयों ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया।