
माही की गूंज, थांदला।
शासकीय महाविद्यालय थांदला में अतिथि विद्वान अर्थशास्त्र के पद पर पदस्थ प्रो. केशर सिंह डोडवे ने राजस्थान के माधव विश्वविद्यालय पिंडवाड़ा (सिरोही) के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत अर्थशास्त्र विषय में "कृषि विकास में संस्थागत बैंकों की भूमिका" (मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के विशेष संदर्भ में) शीर्षक से शोध निर्देशिका डॉ. सुधा पांडेय के निर्देशन में डॉक्टर ऑफ फिलासफी (पीएच.डी.) की उपाधि प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।