
परिवार और ग्राम में पसरा मातम
माही की गूंज, बामनिया।
ग्राम के रतलाम रोड निवासी कैलाशचंद्र राठौर (शिक्षक) छायन पश्चिम वाले के पुत्र दिव्यांश राठौर 17 वर्ष का आकस्मिक निधन बीती रात ह्रदय गति रुक जाने से हो गया। दिव्यांश पिछले दो-तीन दिनों से अपने दोस्तो के साथ गणेश चतुर्थी की तैयारी में लगा था। रात करीब आठ बजे दिव्यांश दोस्तो के साथ खड़ा था और अचानक चक्कर आने पर गिर गया। युवक के परिजन तुरंत पेटलावद चोयल हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। दिव्यांश के निधन की खबर आते ही परिवार में शोक और ग्राम में शोक की लहर छा गई। दिव्यांश के पिता शिक्षक है और मोईचारणी में पदस्थ है। दिव्यांश तीन बहनों का इकलौता भाई था। अंतिम संस्कार पेटलावद रोड स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा।