
माही की गूंज, परवलिया।
बीते कई दिनों से कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियो के कहने पर जिले मे चल रहे फर्जी चिकित्सकिय व्यवसाय के संचालन पर रोक लगाने हेतु ग्राम परवलिया मे झाबुआ से आई टीम ने चिकित्सालयों परा चेकिंग की। जिसमे से अवैध रूप से संचालन कर रहे दो क्लिनिक को सील कर दिया गया। डॉ. देवेंद्र भायल एवं उनकी पूरी टीम से बात करने पर यह ज्ञात हुआ कि, यह कार्रवाई अवैध रूप से चल रहे चिकित्सको पर की जाएगी। हम पर राजनीतिक प्रेशर भी आया, हमारे पास बड़े अधिकारियों के भी फोन आने लग गए, इन कॉल को इग्नोर करके अपनी प्रक्रिया जारी रखी।