माही की गूंज, थांदला
उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस में उत्साह का माहौल है। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर पार्टी ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं और उन्हें अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में लगातार दौरे करने की हिदायत दी है। इसके तहत जिले के विभिन्न ब्लॉकों में प्रभारी विधायक हीरालाल अलावा ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
गुरुवार को थांदला के नवीन मण्डी प्रांगण में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए विधायक हीरालाल अलावा ने कहा, "कांग्रेस प्रदेश में मजबूती से खड़ी है और हम 2028 के विधानसभा चुनाव में शानदार वापसी करेंगे। यह विजयपूर उपचुनाव की जीत इसका स्पष्ट उदाहरण है।" उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतरें और भाजपा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।
झाबुआ विधायक विकात भूरीया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "भा.ज.पा. सिर्फ ईवीएम के सहारे चुनाव जीतती है। महाराष्ट्र में भी बीजेपी ने ईवीएम के बल पर जीत हासिल की है।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रत्येक बूथ पर अपने वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मेहनत करें और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को और मजबूत करें।
वहीं, विधायक वीरसिंह भूरीया ने कहा, "भा.ज.पा. का मुकाबला सिर्फ एकजुट होकर किया जा सकता है। एक व्यक्ति अकेले कुछ नहीं कर सकता, हर कार्यकर्ता को अपनी भूमिका पूरी ताकत से निभानी होगी। तभी हम भाजपा को हराने में सफल होंगे।"
बैठक को पूर्व सांसद कतीलाल भूरीया, निर्मल मेहता, जसवंतसिंह भाबर, चेनसिंह डामोर और राजेश डामोर ने भी संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता हेमचंद डामोर, वीरेन्द्र बारीया, पारसिंह डिडोर, कलावती मैडा सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन यामीन शेख व आभार ब्लॉक अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने व्यक्त किया।