माही की गूंज, बामनिया।
21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र छायन पश्चिम योग किया गया। आज विश्व योग दिवस की थीम स्वयं एवं समाज के लिए योग डॉ. सुरेश कटारा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पेटलावद के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी छायन पश्चिम डॉ. वासुदेव पाटीदार के द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीण जन एवं माध्यमिक विद्यालय छायन पश्चिम के छात्र-छात्रों को योग करवाया गया एवं योगा से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी प्रदान की गई।