माही की गूंज, पारा।
ग्राम पारा में श्री रामायण मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन छठ की रात्रि को किया गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अधिक माता-बहनों की भीड़ होने के कारण शीतला माता पूजन के लिए माताओ ने रात्रि 12 बजे से पूजन प्रारंभ कर दिया था। माता को पूजन में सदियों से ठंडा भोग (खाजा पूरी) चढ़ाया जाता है। माता का पूजन ठंडी पूजा की जाती है, दीपक-अगरबत्ती भी नहीं जलाई जाती। पूजन करीबन सुबह साढ़े 10 बजे तक चला। प्रतिवर्ष ग्राम पारा में प्रजापति समाज द्वारा शीतला माता मंदिर साज सजावट की व्यवस्था की जाती है।