Thursday, 21 ,November 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

जनजातीय गौरव दिवस विशेष: धरती आबा भगवान "बिरसा मुंडा" | गौसेवा ही नारायण सेवा है- आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री | आज दिपावली पर पति-पत्नी की अंतिम यात्रा निकलेंगी एक साथ | शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह | पुलिस का खुफिया तंत्र और स्थानीय प्रशासकीय तंत्र पूरी तरह फैल या मामला साठ-गाठ का....? | शिक्षा के मंदिर को शर्म सार करने वाली अधिक्षिका का विडियो वायरल | ढोलखारा तालाब में अज्ञात युवक की मिली लाश पुलिस जांच में जुटी | बिजली गिरने से बालक की हुई मौत | अचानक बदला मौसम युवक की मौत लेकर आया, बिजली गिरने से युवक की हुई मौत | बाईक दुर्घटना में 1 की मौत 1 गम्भीर | शांतिलाल पडियार के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल स्टाफ ने दी विदाई | गांधी जयंती पर विकास खंड अधिकारी ने छात्रावास का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश | माही की गूंज के स्टिंग आपरेशन में भाजपा सदस्यता अभियान की खुली पोल... | प्रसाद में मिलावटः आस्था पर गहरा आघात | स्वच्छता ही सेवा 2024 | सामूहिक क्षमायाचना एवं थांदला स्पर्शना को लेकर अणु दर्शन यात्रा का आयोजन | सर्राफा व्यापारी उर्फ भाजपा नेता के यहां हुई चोरी की वारदात में आभूषण रखने वाले खाली बॉक्स एक माह बाद मिले खेत में .... | राहुल गांधीः यात्रा भारत जोड़ो... विदेश में बयान... वैमनस्यता बढ़ाने वाले | ये कैसा शिक्षक... और शिक्षक दिवस...? | मोदी की गारंटी... तो मोदी की माफी क्यों...? |

दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर सुविधा के आभाव में बंद करे मार्ग- जनप्रतिनिधि बोलें
30, Dec 2023 10 months ago

image

रतलाम-झाबुआ एसपी ने एनएचएआई अधिकारी व ग्रामीणों से किया संवाद

माही की गूंज, थांदला। 

         दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस हाइवे पर थांदला रतलाम के बीच आए दिन पत्थरबाजी के चलते रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा व झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने नेशनल हाइवे प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मिलकर मौका मुआयना करते हुए इस मार्ग के बीच आने वालें गाँव के सरपंच, तड़वी व गाँव नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व मीडिया से 8 लेन पर होने वाली पत्थरबाजी व अन्य दुर्घटनाओं की सुरक्षा सम्बन्धी सकारात्मक बातचीत की। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों ने खुलकर अपने सुझाव रखते हुए एनएचएआई प्राधिकरण के अधिकारियों से मार्ग सुरक्षा व सिक्युरिटी गार्ड बढाने की बात रखते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही। साथ ही उन्होंनें इस मार्ग में बने 8 ओवर ब्रिज पर सुरक्षा की दृष्टि से नेट लगाने की बात भी कही। उन्होंनें कहा कि यात्रियों से जब टोल वसूला जा रहा है तो उन्हें सुरक्षा भी देना चाहिए अन्यथा इस मार्ग पर पूर्ण आवाजाही शुरू न हो तब तक रोड़ को बंद कर देना चाहिए।


        आपको बता दे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर अभी दाहोद से रतलाम जावरा तक करीब 200 किमी तक ही आवागमन शुरू हुआ है ऐसे में आए दिन हादसे भी होने लगे है। इस मार्ग में जहाँ शरारती तत्व पत्थरबाजी कर रहे है वही इसी कारण यात्री मार्ग से जल्दी निकलने के कारण ओवरस्पीड के चलते अपनी जान गवा रहे है।जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक आगम जैन व रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा दोनों ने मिलकर समस्या का समाधान निकालने मौका मुआयना कर ग्रामीणों से चर्चा की वही मीडिया से मुखातिब होकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ऐसे शरारती तत्वों को पकड़कर सख्त कार्यवाही कर सुरक्षा के कड़े इन्तज़ात किये जाने की बात कही। उन्होंनें कहा स्पीड मीटर के माध्यम से 120 से अधिक तेज गति से दौड़ने वालें वाहनों पर चलानी कार्यवाही की जाएगी। एनएचएआई के डीजीएम टेक्निकल संदीप पाटीदार ने भी 8 लेन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सिक्युरिटी बढ़ाने व कैमरे से मोनिटरिंग की बात करते हुए दुर्घटनाओं के हर पहलू पर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाते हुए उन्हें दूर करने के प्रयास का आश्वासन्न दिया। ग्रामीणों के कम्पनी पर रोजगार देने की बात कहने पर भी रोजगार नही देने के आरोप पर पाटीदार ने कहा पूर्व में भी कम्पनी ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कही थी ऐसे में आने वालें समय में सिक्युरिटी स्टॉफ व अन्य भर्तियों पर भी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिए जाने के प्रयास किये जायेंगे। गौरतलब है कि, रतलाम-झाबुआ क्षेत्रीय सासंद नें मध्यप्रदेश सीमा में एक्सप्रेस हाइवे बनते ही उसे शुरू करवाने के प्रयास शुरू कर दिए थे ऐसे में एनएचएआई नें भी रतलाम दाहोद कंट्रक्शन के आधार पर टोल का निर्धारण कर भारी भरकम टोल लगाते हुए मार्ग शुरू तो कर दिया है। लेकिन अभी उनके सुरक्षा इन्तज़ात अपर्याप्त होकर नाकाफी है ऐसे में मार्ग से यात्रा करना थोड़ा जोखिमभरा है। ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए आने वाले समय में पुलिस प्रशासन आरटीओ व एनएचएआई के इन संयुक्त प्रयासों से यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मिल सकेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |