
झाबुआ, मेघनगर के बाद थांदला, पेटलावद के आयोजन अधर में, बदला गया सभा स्थल
माही की गूंज, पेटलावद।
भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा जो कि पूरे मध्य प्रदेश में पांच चरणों में निकाली गई है। जोबट, अलीराजपुर, झाबुआ, थांदला होती हुई आज शनिवार को यह यात्रा बामनिया में प्रवेश कर साढ़े 5 बजे पुराना बस स्टैंड पेटलावद पहुंचेगी। लेकिन यात्रा के अलीराजपुर जिले में प्रवेश के बाद से ही इंद्र देव मेहरबान है और भारी बारिश के चलते जन आशीर्वाद यात्रा के आयोजन नही हो पा रहे हैं और जो आयोजन हो रहे हैं उसमें में बारिश के चलते भीड़ जमा नही हो पाई। यात्रा में विशेष रूप से भारत सरकार के नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर उनके दो करीबी मंत्री साथ मे रहेंगे। यहां नगर के पुराना बस स्टैंड पेटलावद पर एक विशाल आमसभा को संबोधित करना है लेकिन बारिश का यही आलम रहा है तो स्थानीय नेताओं की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
बारिश को देखते हुए आयोजन के स्थान को शिफ्ट किया गया है। पुराना नाका पर होने वाली सभा अब उदय गार्डन में शिफ्ट की गई है। यात्रा प्रभारी संजय कहार ने बताया कि, यह सौभाग्यशाली अवसर है की उड्डयन मंत्री सिंधिया हमारे बीच पधार कर निश्चित कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन व ऊर्जा का संचार करेंगे। हम आने वाले चुनाव मे पेटलावद विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाएंगे। यात्रा को लेकर हमने पूरी तैयारी की है और बारिश नही हुई तो बड़ी सभा का आयोजन होगा और इसलिए सभा का स्थल भी शिफ्ट किया है। इस यात्रा को लेकर स्थानीय संगठन द्वारा उत्साह के साथ पूरी तैयारी कर ली गई है।