माही की गूंज, बामनिया।
बीती रात समीपस्थ ग्राम छायन पश्चिम में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल पेटलावद ले जाया गया। मृतक ग्राम छायन का तड़वी रतन दल्ला डामर बताया जा रहा है जबकि घायल शिव गंगा अभियान से जुड़े सुरसिंह मीणा है जिनको पसलियों में गम्भीर चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार गाँव में से ही कही से लौटते समय रतलाम-बामनिया मार्ग पर छायन स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों बाइक सहित गिर गए। जिसमे रतन दल्ला डामर तड़वी की मौत हो गई और सुरसिंह मीणा घायल हो गए।