माही की गूंज, थांदला।
हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। हम अपने प्रतिनिधियों का चयन मताधिकार द्वारा करते हैं। हमारे देश में निर्वाचन कार्य एक त्यौहार के रूप में है, जिसमें देश के समस्त वयस्क नागरिक शामिल होते हैं। समय के साथ ही मतदान करने की प्रक्रिया में परिवर्तन हुआ है आधुनिक तकनीक का उपयोग निर्वाचन कार्य में किया जाता है एवं ईवीएम द्वारा किया गया मतदान पूर्णतया गोपनीय, निष्पक्ष और विश्वसनीय है, अतः ईवीएम मशीन के प्रति कोई संदेह न रखते हुए अपने मताधिकार का निर्भय होकर विवेकपूर्ण उपयोग करें एवं करवाएं।
उक्त विचार महाविद्यालय में भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान पूर्व प्राचार्य डॉ. जया पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित जन भागीदारी समिति अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जीसी मेहता ने बताया कि, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थी तथा उनके परिवार व गांव के युवाओं को मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करने की जानकारी प्रदान की। निर्वाचन कार्यालय से कमलेश कटारा एवं नियाज खान ने ईवीएम का प्रदर्शन करते हुए मतदान करने की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात अतिथि एवं नवीन मतदाताओं के रूप में 10 विद्यार्थियों से मतदान कराया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. एसएस मुवेल, प्रो. मनोहर सोलंकी, प्रो. विजय मावी, प्रो. हिमांशु मालवीया, प्रो. रितुसिंह राठौर, प्रो. छतरसिह चौहान, प्रा. केसरसिह डोडवे, डॉ. मंजुला मण्डलोई, डॉ. दीपिका जोशी, डॉ. राकेश चौरे, डॉ. राजेन्द्र सिह चौहान, डॉ. जीडी भालसे, डॉ. सुनिताराज सोलंकी, प्रो. कंचना बारस्कर, नेहा वर्मा, केएस चौहान, विजय मावडा, दिनेश मोरिया, अजय मोरी, रमेश डामोर, विक्रम डामोर समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीना मावी ने एवं आभार डॉ. छगन वसुनिया ने व्यक्त किया।