माही की गूंज, थांदला।
बीते वर्ष 14 फरवरी 2022 को सांवलिया सेठ मंदिर गवली समाज थांदला पर नर्मदेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा की गई। समाज के महिला वर्ग के आह्वान पर इस बार पहली कावड़ यात्रा का आयोजन गवली समाज थांदला के नेतृत्व में हुआ। जिसमें स्थानीय सांवलिया सेठ मंदिर पर समस्त समाज जन बालक बालिकाएं महिला पुरुष के साथ युवा वर्ग ने अपना सहयोग देकर इस कावड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। सांवलिया सेठ मंदिर पर समस्त समाज जन एकत्रित होकर ढोल के साथ एकांतेश्वर महादेव आदरशिला मंदिर पद्मावती नदी पर बहती नदी का जल अपनी कावड में भरकर एकांतेश्वर महादेव को पहली कावड़ का जलाभिषेक कर दूसरी कावड़ भरकर ढोल और डीजे के साथ बाईपास रोड थांदला से होकर शीतला माता मंदिर गवली मोहल्ला में इस पहली कावड़ यात्रा का नगर में जगह जगह पर फूलों से स्वागत किया गया। जिसमें गवली समाज के वरिष्ठ मांगीलाल जी मोरिया द्वारा अपने निवास स्थान से समाज जनों का पुष्प माला से स्वागत किया। नगीन शाहजी गली, आजाद चौक होते हुए अंबिका चौक पर गरबा रास करने के साथ डीजे की धुन पर सभी लोग अपने पारंपरिक नृत्य किया। जिसमें स्थानीय नगर परिषद नेतृत्व के उपाध्यक्ष पंकज जागीदार, संजय भाबर, बंटी डामोर, राजू धानक, आनंद राठौड़, कावड़ यात्रा का फुल फूल माला से स्वागत कर कांवड़ियों को केले वितरित करें। कांवड़ियों द्वारा स्थानीय सांवलिया सेठ मंदिर नर्मदेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया उसके पश्चात महादेव और प्रभु सांवलिया सेठ की आरती उतारी गई एवं हरियाली प्रसादी का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज के मुखिया ननु पटेल, वरिष्ठ सदस्य भेरूलाल, मनीराम, मुन्नालाल पहलवान, भरत बृजवासी, दिनेश मौर्या, शेखर बृजवासी, ईश्वर मेहता, पप्पू पटेल, आकाश विकास मनन पिंटू कान्हा जयू मोरिया हर्ष, तुषार विशाल दक्ष, मयूर, सुमित, सौम्य, रोशन कुणाल सहित बड़ी संख्या में महिला वर्ग और बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।