माही की गूंज, मेघनगर।
नगर के शीतला माता रोड पर स्थित मां आशापुरी किराना स्टोर पर आज सुबह साढ़े 10 बजे एक ठग द्वारा 25 हजार रुपए की राशि ठगने का मामला सामने आया है। अपने आप को किराना होलसेल व्यापारी बताकर मेघनगर मां आशापुरा किराना स्टोर से तेल, शक्कर, विमल के नाम पर 25 हजार की ठगी की गई। व्यापारी द्वारा बताया गया, अशोक माली रतलाम निवासी जो दुकान पर किराना होलसेल व्यापारी बनकर ऑर्डर लेने आया और यह बताया कि गाड़ी मार्केट में है और यहां आ रही है, आपको क्या-क्या सामान चाहिए उसके लिए 25 हजार रुपए ले गया। कुछ देर बाद जब दुकानदार यशवंत सिंह नायक ने फोन किया गया तो फोन बंद पाया गया। जिसके बाद व्यापारी ने मेघनगर थाने में आवेदन दिया है।