ट्रक के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर चौकी पर खड़ा किया
माही की गूंज, बामनिया।
आज शाम करीब साढ़े 6 बजे एक ट्रक क्र. एमपी 45 एलए 0971 जो कि खवासा से रतलाम की ओर जा रहा था, बामनिया रेलवे फाटक के पास अनियंत्रित हो गया और फाटक को क्षतिग्रस्त करते हुए आगे निकल गया। रेलवे फाटक पर मौजूद कर्मचारी ने उक्त घटना की जानकारी तुरंत आरपीएफ व बामनिया रेलवे स्टेशन के कर्मचारी को दी, जिन्होंने ट्रक को ग्राम के रतलाम रोड पर स्थित राणा पूंजा भील की मूर्ति के पास पकड़ा व पुलिस चौकी बामनिया पर खड़ा किया। यह तो गनीमत रही कि उस समय रेलवे गेट पर दूसरे वाहन नही थे, जिससे कोई जनहानि नही हुई।