माही की गूंज, थांदला।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग ने विगत वर्ष मई माह में विदिशा से सुखी सेवनिया तक 5 दिवसीय 55 किलोमीटर की पेंशन ध्वज पदयात्रा अपनी मांगों को लेकर निकाली थी। उसके पश्चात उसी वर्ष सितंबर में सुखी सेवनिया में पुनः धरना प्रदर्शन और बाद में हड़ताल की गई थी। जिसके फलस्वरूप आजाद के कई साथी निलंबित हुए और हजारों साथियों की वेतन कटौती हुई। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश सतत रूप से अध्यापक शिक्षक संवर्ग की ज्वलंत समस्याओं जैसे पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति , अनुकंपा , गुरुजी वरिष्ठता ,ग्रेजुएटी, शेष संविलियन जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार शासन प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन और धरना आंदोलन आदि कर चुका है। उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के लिए सभी संभव प्रयास भी किए जा चुके हैं। पुनः इन्हीं सब मांगो के निराकरण के लिए 26 फरवरी 2023 को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम पर 11 सूत्री मांगों का रैली निकाल कर ज्ञापन पत्र एसडीएम/ कलेक्टर महोदय को सौंपा गया। 2018 से लंबित क्रमोन्नति आदेश, अनुकंपा, वर्षों से लंबित पदोन्नति और ग्रेजुएटी जैसे छोटे-छोटे आदेश 4 साल होने के बावजूद भी जारी ना होने के कारण प्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अध्यापक शिक्षक संवर्ग के जो शिक्षक वर्तमान में रिटायर हो रहे हैं, उन्हें एनपीएस में नाम मात्र की पेंशन रु 800, रु 1000, रु 1500 आदि प्राप्त हो रही है ।इस कारण प्रदेश में पुरानी पेंशन की मांग जोर पकड़ रही है। सभी विभाग इस हेतु बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे हुए हैं। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की सभी ज्वलंत मांगों के निराकरण हेतु आगामी रणनीति तैयार करने के लिए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल ने 23 अप्रैल 2023 को संघ की प्रांतीय बैठक भोपाल में आहूत करने का निर्णय लिया है, जिसमें आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्ष, संभाग अध्यक्ष , प्रांतीय पदाधिकारी और संगठन के अन्य सभी जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी संघ की प्रांतीय संगठन मंत्री जवानसिंह बारिया ने दी।