Contact Info
दो युवक ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार
.jpeg)
माही की गूंज, मेघनगर।
पुलिस ने दो युवकों से ब्राउन शुगर जब्त की है। एक युवक पेटलाद का रहने वाला है जबकि दूसरा मेघनगर क्षेत्र का रहवासी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर प्रकरण बनाया है। 21-22 मार्च की रात मेघनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सजेली रेलवे फाटक पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी राजेश पिता वेस्ता डामोर उम्र 30 साल निवासी सजेली मालजी थाना मेघनगर और महेंद्र उर्फ सोनू पिता दिलीप चौहान उम्र 32 साल निवासी नई बस्ती पेटलावद के पास से 20 ग्राम मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) जब्त की गई। इसकी कीमत 90 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है, जिसमें मादक पदार्थ प्राप्त करने का स्रोत क्या है, कहां से लाए थे, आदि पर जांच की जावेगी। आरोपी महेंद्र उर्फ सोनू के खिलाफ पहले से ही थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 327/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है। कार्रवाई में वेस्ता सोलंकी, सउनि ओम प्रकाश जोशी, सउनि चंद्र लाल सोलंकी, सउनि राजेश गुर्जर थाना मेघनगर एवं चौकी प्रभारी नौगांवा शैलेंद्र शुक्ला प्रआ महेंद्र नायक, प्रआ दिनेश, आरक्षक चंपालाल, सत्येंद्र, मुकेश थाना थांदला का सहयोग रहा।