
माही की गूंज, थांदला।
27 फरवरी 2023 को फिल्मी स्टाइल में लूट वारदात को अंजाम देते हुए आईसर ट्रक ही चोरी कर ले गए चोरों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए की आईसर ट्रक, एक मोबाइल और धारदार हथियार जब्त किए हैं।
उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी 2023 को दाहोद निवासी कन्नू भाई पिता गोमा लबाना अपनी आईसर ट्रक क्रमांक जीजे 20 एक्स 4933 थांदला की तरफ ला रहे थे। रात 8 बजे थांदला-कुशलगढ़ मार्ग के बीच 8 लेन के समीप अज्ञात लुटेरों ने सड़क पर पत्थर जमाकर आईसर कीमत 20 लाख, और कन्नू भाई का मोबाइल लूट लिया था। पूरे मामले में आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया।
शनिवार को थांदला थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, एसडीओपी रविंद्र राठी और थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संदेही मनोज पिता रामचंद्र मेडा निवासी नवापाड़ा कस्बा थांदला, पंकज पिता वजहींग डामोर निवासी धनपुरा, विजय पिता मथियास डामोर निवासी पाड़ाधामंजर, हकरू पिता देवचंद्र अमलियार निवासी टिमरवानी द्वारा कुछ दिनों से संदिग्ध नज़र आ रहे है। उक्त चारों आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपियों के पास से उक्त आईसर वाहन, एक बाइक, दो लोहे के तेज धारदार हथियार, मोबाइल आदि जप्त किए गए हैं। उक्त सराहनीय कार्य में एसडीओपी रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी कैलाश चौहान, उप निरीक्षक हीरालाल मालीवाड़, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अशरफ खान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रुपेश, राजेंद्र, आरक्षक अनिल परमार, राहुल जमरा, चालक कुंवर सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेंद्र नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।