माही की गूंज, काकनवानी।
स्कूल चले हम अभियान के तहत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय काकनवानी में एक परिसर एक शाला में अध्ययनरत बालिकाएं जो कक्षा पांचवी से पास होकर कक्षा छठी में आई 38 बालिकाएं अध्ययनरत है। जिनमें से उपस्थित 17 बालिकाओं को पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, सरपंच श्रीमती शांता निनामा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, सरपंच पति बाबू निनामा, जिला कार्यकारिणी सदस्य मक्कन डामोर, वार्ड पंच बाबूलाल पंचाल, नरेश पंचाल, बिजीया बारिया, सामाजिक कार्यकर्ता पांगला पारगी, सुरेश निनामा, दीपसिंग, रादू बारिया, स्कूल प्राचार्य व समस्त स्कूल स्टाफ के समक्ष साइकिल वितरण की गई हैं एवं शेष 21 बालिकाओं को साइकिल वितरण करना शेष रही।
इन दिनों विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही है एवं सत्र पूरा होने आया। लेकिन अभी तक बच्चों को न तो गणवेश मिली है और न ही उनके खातों में गणवेश का पैसा आया है। सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा ने उपस्थित बालिकाओं से मध्यान भोजन की जानकारी ली एवं प्राचार्य से बच्चों की गणवेश के बारे में जानकारी निकाली गई।
प्राचार्य ने बताया कि, अभी तक बच्चों को गणवेश नहीं मिली है और न ही अभी तक बच्चों के खाते में पैसा आया है। आगे से अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है।