माही की गूंज, थांदला।
नगर में एक सप्ताह में चोरी की दूसरी बड़ी वारदात बीती रात में हुई। 18 दिसंबर को थांदला लिमडी मार्ग पर ग्राम जुलवानिया में एक कपास व्यापारी से दिन दहाड़े लूट की वारदात हुई। उक्त लूट की पतारसी से में अभी पुलिस जुटी हुई ही थी कि एक बार पुनः नगर के वार्ड क्रमांक 4 बोहरा गली के एक सुने मकान तथा रामजी मंदिर के पास सुने मकान में अज्ञात बदमाश जो की संख्या में 5 बताए जा रहे है ने लाखो की चोरी वारदात को अंजाम दिए।
बोहरा बाजार निवासी सब्बीर मदरानी वाला अपने पुत्र के विवाह में शनिवार सुबह कुक्षी गया हुआ था। तभी बदमाशो ने सुने मकान को निशाना बनाते हुए मुख्य द्वार का दरवाजा तोड़ घर में घुसे व घर की आलमारियों में रखे नकदी व जेवर ले कर फरार हो गए। बदमाशो ने रामजी मंदिर के समीप दिनेश भट्ट के सुने मकान को भी वारदात का निशाना बनाया। वहां से 2 लाख 50 हजार नकदी, सोने का एक मंगल सुत्र, कान की दो झुमकी, हाथ की सोने की दो पाटली और 15 चांदी के पुजन वाले सिक्के पर हाथ साफ किया।
हमले के लिए लाए थे पत्थर
बदमाश घटना को अंजाम देने हेतु किसी के जागने अथवा भनक लगने पर विरोध करने वालो पर पत्थर बाजी करने हेतु भारी मात्रा में पत्थर, ईंट के बड़े-बड़े टुकड़े भी लाए थे जो घटना के बाद वही छोड़ फरार हो गए। शब्बीर मदरनी वाला के यहां 5 आलमारियों को तोड़ उसमे रखा, नकदी व जेवरात ले गए चोरों ने धर्मार्थ हेतु गुल्लक में रखे रुपए भी गुल्लक तोड़ ले गए। चोरी कितने की हुई अभी पता नही लगा। चोरों के घर में घुसने के को घटना सामने किराना दुकान पर लगे सिसी टीवी कैमरे में कैद हुए हे जिनमे बदमाशो की संख्या 5 दिखाई दे रही व मुंह पर मास्क लगाए दिखाई दे रहे हे। घटना की जानकारी सुबह मोहल्ले के ही लोगो को लगी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंच मोका मुआयना कर पंचनामा बनाया। टिआई कोशल्या चौहान ने बताया कि बीते दिनों हुई लूट व रात्रि में हुई घटना के बदमाशो की खोजबीन सिसी टीवी कैमरे के आधार पर शुरू कर दी है। मुखबिरो को भी सक्रिय कर बदमाशो को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।