माही की गूंज, करवड़।
ग्राम में सकल जैन समुदाय के बच्चों महिलाओं और पुरुष के द्वारा जैन समुदाय की आस्था के केंद्र श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थों को झारखंड सरकार की अनुशंसा पर पर्यटन स्थल घोषित करने की अधिसूचना जारी की है। जैन समाज जनों ने इसके विरोध में रविवार सुबह जैन मंदिर से रैली निकाली तथा पूरे गांव में घूमकर पुलिस चौकी करवड़ पर प्रशासन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि, श्री सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वतराज अति प्राचीन जैन धार्मिक तीर्थ स्थल है। यहां पर 24 तीर्थकरो में से 20 तीर्थ करो की मोक्ष भूमि होने से यहां का कण-कण हर जैन अनुयाई के लिए पूजनीय एवं वंदनीय पूरे भारत में जैन समुदाय ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर चौकी प्रभारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन चिंकी भंडारी ने किया। जिसमें गांव के सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजमल भंडारी वर्धमान स्थानक, श्रावक संघ अध्यक्ष शैतान मल मांडोत, संघ के अध्यक्ष ललित भरघट, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अमृतलाल मंडोत एवं आरआई सारंगी हल्का पटवारी ईश्वरलाल पाटीदार, सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।